top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी के लिए विनोद मिल्स की जमीन लेने पर कृषि मंत्री ने दी सहमति

मंडी के लिए विनोद मिल्स की जमीन लेने पर कृषि मंत्री ने दी सहमति


न्यायालयीन प्रक्रिया से मुक्त होने पर पूर्व में आवंटित नरेश जिनिंग की जमीन को भी मंडी विस्तार में लेंगे उपयोग

उज्जैन। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मंडी प्रांगण के विस्तार हेतु आवंटित विनोद मिल्स की भूमि कृषि उपज मंडी समिति को आबंटित करने पर सहमति दे दी। साथ ही नरेश जिनिंग को पूर्व में आबंटित भूमि न्यायालयीन प्रक्रिया से मुक्त होने के पश्चात मंडी प्रांगण के विस्तार हेतु आबंटित करने पर भी सहमती दी गई। भूमि आबंटन हेतु शासन स्तर पर आवश्यक स्वीकृति हेतु प्रकरण भेजने हेतु मंडी समिति को मंत्री बिसेन द्वारा निर्देशित किया गया। 

बुधवार को आगर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी पहुंचे कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के समक्ष मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के साथ समिति सदस्यों द्वारा विनोद मिल्स की जमीन आवंटित करने की मांग रखी गई थी साथ ही नरेश जिनिंग की आवंटित भूमि के संबंध में भी चर्चा की थी। जिनपर मंत्री बिसेन ने सहर्ष सहमति प्रदान की। मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने मंडी में निर्मित नवीन कार्यालय भवन, हाईराईज्ड शेड, गार्डन, आर.ओ. सिस्टम एवं मंडी के अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया। अवलोकन पश्चात किये गए विकास कार्यों की मंत्री द्वारा सराहना की गई। मंडी कार्यालय में कृषि मंत्री द्वारा विधायक डॉ. मोहन यादव, मंडी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों एवं अनाज तिलहन व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के समक्ष मंडी के सुचारू संचालन हेतु चर्चा की गई। मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के नेतृत्व में मंडी समिति के उपाध्यक्ष शेरू पटेल, कृषक सदस्य रघुनन्दन पाटीदार, व्यापारी प्रतिनिधि मुकेश हरभजनका, हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि कन्हैयालाल मीणा, शोभाराम मालवीय, कमल सिंह हीरावत, सांसद प्रतिनिधि सतीश राजवानी द्वारा मंडी प्रांगण में साफ सफाई हेतु कचरा परिवहन वाहन क्रय करने एवं नवनिर्मित बगीचे में बैलगाड़ी एवं हलधर किसान की प्रतिमा लगाए जाने की स्वीकृत की मांग कृषि मंत्री जी से की गई जिसकी सहमती मंत्री द्वारा दी गई। इस हेतु प्रकरण वरिष्ठालय को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक मंडी बोर्ड के. एन. त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य किशोर शर्मा, उपसंचालक कृषि एस. के. शर्मा, कार्यपालन यंत्री मधुकर पंवार, सचिव ओ. पी. शर्मा, अध्यक्ष व्यापारी संघ दिलीप गुप्ता, प्रकाश तल्लेरा, राजेंद्र राठोर, मनीष गावड़ी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply