top header advertisement
Home - उज्जैन << मानसून की वर्षा शुरू होते ही बनायें कंट्रोल रूम

मानसून की वर्षा शुरू होते ही बनायें कंट्रोल रूम


 

राज्य स्तर के कंट्रोल-रूम का नम्बर होगा 0755-2441419

उज्जैन । बाढ़ उन्मुख जिले 15 जून को या मानसून की वर्षा शुरू होते ही कंट्रोल-रूम बनायें। अधीक्षक भू-अभिलेख को कंट्रोल-रूम का प्रभारी बनायें। राज्य स्तर का कंट्रोल-रूम राहत आयुक्त कार्यालय में खुलेगा। इसका टेलीफोन नम्बर 0755-2441419 होगा।

प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री अरूण पाण्डेय ने कहा है कि बाढ़ से बचाव एवं राहत के लिए जिला स्तर पर एक्शन प्लान पहले से तैयार कर लें। बाढ़ की संभावना होते ही कंट्रोल-रूम 24 घंटे खोल के रखें। दैनिक वर्षा की जानकारी संचालक मौसम केन्द्र के फैक्स नम्बर 0755-2552743 एवं ई-मेल mausambhopal@rediffmail.com  पर भी भेजें। बाढ़ से बचाव के उपकरण वोट आदि को दुरूस्त करवा लें। वोट के साथ प्रशिक्षित जवानों को भी तैनात करें।

श्री पाण्डेय ने कहा है कि बाढ़ की स्थिति में जरूरत के अनुसार पुलिस बल एवं होमगार्ड की मदद ली जाय। बाढ़ उन्मुख जिले के कलेक्टर, सेना में निकटस्थ छावनी के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखें, जिससे बाढ़ बचाव कार्य में सेना की सहायता जल्द उपलब्ध हो सके।

राहत आयुक्त ने कहा है कि जलाशयों से पानी छोड़ने पर विशेष ध्यान रखा जाय। दुर्गम क्षेत्रों में वर्षा के पहले खाद्य सामग्री एवं जीवन रक्षक दवाइयाँ भंडारित करें। निजी स्त्रोतों से मिल सकने वाली बाढ़ बचाव सामग्री की भी जानकारी रखें। नाले-नालियों की सफाई करवायें। बरसात में जल मग्न होने वाली सड़कों एवं पुलियों पर चेतावनी बोर्ड लगवायें। चेतावनी का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करें।

राज्य स्तरीय कंट्रोल-रूम

क्र.

अधिकारी

फोन कार्या.

निवास

मोबाइल नम्बर

फैक्स नम्बर

1.

श्री अरूण पाण्डेय,

प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त

2441335

2726066

9425036003

2440033

2.

श्रीमती पुष्पा कुलेश,

उप राहत आयुक्त

2441574

2440102

9424657088

2440032

3.

श्रीमती रंजना पाटने,

उप राहत आयुक्त

2440032

-

7566250919

2440032

क्रमांक 185-1542                                        विद्यार्थी/ राजेश पाण्डेय/पंकज मित्तल

 

प्रदेश की पहली बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट कमला नेहरू हॉस्पिटल में शुरू होगी

उज्जैन । प्रदेश की पहली बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट कमला नेहरू गैस राहत चिकित्सालय में शुरू होगी। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने बताया कि यूनिट को शीघ्र शुरू करने के लिये कार्य-योजना तय कर अमल शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यूनिट की स्थापना फोर्टिस हास्पिटल नई दिल्ली के संचालक डॉ. राहुल भार्गव के मार्गदर्शन और तकनीकी एडवाईजरी में होगी। डॉ. भार्गव गाँधी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेन्ट रहे हैं। अपने प्रदेश, नगर और कॉलेज से उनके लगाव की वजह से उन्होंने अपनी सेवाएँ नि:शुल्क देने की सहमति दी है।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के नागरिकों को असाध्य रोगों की उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के संकल्प के अनुक्रम में यह पहल की जा रही है। बोन मेरो ट्रांसप्लान्ट के लिये अब स्थानीय नागरिकों को मुम्बई, दिल्ली अथवा अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। अब तक यह सुविधा प्रदेश के किसी भी चिकित्सा महाविद्यालय में नहीं है। उन्होंने बताया कि यूनिट का पैरा-मेडिकल और मेडिकल स्टाफ गाँधी मेडिकल कॉलेज का होगा। स्टाफ को विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा।

यूनिट की स्थापना में गैस राहत हॉस्पिटल के साथ गाँधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया हॉस्पिटल के चिकित्सक, विशेषज्ञ सहयोग करेंगे। यह एक मिला-जुला प्रयास होगा। इसमें पैथोलॉजी, मेडीसिन, रेडियोलॉजी सहित अन्य विभाग का समन्वय भी सुनिश्चित किया गया है।

यूनिट की स्थापना हास्पिटल भवन के चौथे तल पर की जायेगी। बोन मेरो ट्रांसप्लान्ट सेवा गैस पीड़ित और उनके बच्चों को नि:शुल्क प्रदाय की जायेगी। अन्य मरीजों के लिये नाम मात्र के शुल्क पर यह जीवन-रक्षक सुविधा दी जायेगी। यूनिट की शुरूआत ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के उपचार के साथ होगी।

Leave a reply