दिनकर सोनवलकर स्मृति समारोह 20 मई को होगा
उज्जैन । साहित्य मंथन के तत्वावधान में कवि स्व.दिनकर सोनवलकर की 85वी जन्मतिथि के प्रसंग पर आयोजित दिनकर सोनवलकर स्मृति समारोह भरतपुरी देवास रोड स्थित म.प्र.सामाजिक विज्ञान, शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में 20 मई को शाम 6 बजे आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री एमबी ओझा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उज्जैन संभागायुक्त एवं पूर्व कुलपति पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय डॉ.मोहन गुप्त करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अपर आयुक्त उज्जैन संभाग डॉ.अशोक कुमार भार्गव एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे होंगे।
संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभा संगीत कला संस्थान के द्वारा दिनकरजी की कविताओं पर केन्द्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत होगी। कार्यक्रम में आरोहण पुस्तक पर चर्चा भोपाल के संयुक्त आयुक्त श्री सुदर्शन सोनी करेंगे और प्रख्यात समीक्षक एवं साहित्यकार श्री अशोक वक्त एवं प्रख्यात व्यंगकार डॉ.पिलकेन्द्र अरोरा चर्चाकार रहेंगे। कार्यक्रम में पद्मश्री कबीर भजन गायक श्री प्रहलाद टिपाणिया द्वारा कबीर भजनों की प्रस्तुति देंगे।