सामाजिक उत्थान पर संगोष्ठी 19 व 20 को उच्च शिक्षा मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला द्वारा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संविधान की संरचना एवं सामाजिक उत्थान में डॉ.भीमराव अंबेडकर का योगदान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी 19 एवं 20 मई को आयोजित की जायेगी।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलसचिव डॉ.परीक्षित सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन 19 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से 1.30 बजे विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागृह में होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सह-सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डॉ.कृष्णगोपाल रहेंगे। सारस्वत अतिथि भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नईदिल्ली के अध्यक्ष प्रो.एसआर भट्ट रहेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय होंगे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसएस पाण्डेय करेंगे।
कुलसचिव श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शनिवार 20 मई को शाम 4 बजे स्वर्ण जयन्ती सभागृह में होगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जनशिकायत निवारण मंत्री श्री जयभानसिंह पवैया एवं ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नईदिल्ली के सदस्य सचिव प्रो.रजनीश कुमार शुक्ला और विधायक डॉ.मोहन यादव रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसएस पाण्डेय करेंगे।