आतंकवाद विरोधी दिवस 19 मई को मनाया जायेगा
उज्जैन । आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जायेगा। इस बार 20 मई को तृतीय शनिवार एवं 21 मई को रविवार का अवकाश होने के कारण 21 मई के पूर्व कार्यदिवस अर्थात 19 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस दिन सर्वसम्बन्धितों को निर्देश दिये हैं कि वे पूर्वाह्न 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ लें।
इस दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस सम्बन्ध में जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुखों, समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये हैं।
कलेक्टर श्री भोंडवे ने निर्देशों में कहा है कि आतंकवाद विरोधी दिवस पर वाद-विवाद, परिचर्चा, सेमिनार, व्याख्यान, पोस्टर और पेम्पलेट लगाने आदि की गतिविधियां की जायें तथा उनका इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये। आतंकवाद और हिंसा के विरूद्ध जन-जागृति लाने के दृढ़ और निरन्तर अभियान चलाया जाये। स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों में व्याख्यान, चर्चा, परिचर्चाएं, संगीत और कविता पाठ के कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में भी आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाये।
आतंकवाद विरोधी दिवस के दिन शपथ दिलवाई जाये। शपथ इस प्रकार लें- “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।”