top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि मंत्री श्री बिसेन भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर महामृत्युंजय जाप की पूर्णाहुति में शामिल हुए

कृषि मंत्री श्री बिसेन भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर महामृत्युंजय जाप की पूर्णाहुति में शामिल हुए



निःशुल्क अन्नक्षेत्र में बर्तन भेंट किये

उज्जैन । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 17 मई बुधवार को प्रातः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजा अर्चना पं. राधेश्याम शास्त्री आदि ने संपन्न करवाई। मंत्री श्री बिसेन पूजन अर्चन के बाद महाकाल मंदिर में चल रहे महामृत्युंजय जाप की पूर्णाहुति में शामिल हुए। तत्पश्चात कृषि मंत्री श्री बिसेन को नंदी हॉल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड ने दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।

निःशुल्क अन्नक्षेत्र में बर्तन भेंट

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने पिछले माह उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद उनके द्वारा अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण कर निःशुल्क अन्नक्षेत्र में बर्तन भेंट करने की घोषणा की थी। श्री बिसेन ने घोषणा को पूर्ण कर उनके द्वारा 300 थाली, 300 गिलास, 300 चम्मच, एल्युमिनियम के 4 छोटे तपेले ढ़क्कन सहित भेंट किये। उनके द्वारा चावल बनाने का बडा कुकर भी शीघ्र अन्नक्षेत्र में उपलब्ध करवाया जायेगा। 

Leave a reply