परिणाम से असंतुष्ट छात्र पुनर्गणना करवायें
उज्जैन । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं वर्ष 2017 के परीक्षा परिणाम 12 मई को घोषित किये गये हैं। मण्डल में विनियम में विहित प्रावधानों के अनुसार मण्डल परीक्षाओं के घोषित परिणाम के प्राप्तांकों से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं द्वारा अंकों की पुनर्गणना कराने का प्रावधान है। साथ ही छात्र-छात्राएं अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रतियां भी प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश मण्डल की वेब साइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है।
परीक्षा नियंत्रक द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अंकों की पुनर्गणना एवं उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राएं एमपी ऑनलाइन अथवा mpbse एप के माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि से 15 दिवस तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्गणना अथवा उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति प्राप्त करने की अन्तिम तिथि के 10 दिवस पश्चात पुनर्गणना के परिणाम एमपी ऑनलाइन एवं mpbse एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति आवेदन करने की अन्तिम तिथि के 25 दिवस पश्चात छात्र को आवेदन में अंकित पते पर डाक के माध्यम से उपलब्ध होगी। उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने वाले छात्र को पुनर्गणना का आवेदन करना अनिवार्य होगा। पुनर्गणना हेतु प्रति विषय शुल्क 200 रूपये एवं उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति हेतु प्रति विषय 500 रूपये एमपी ऑनलाइन अथवा mpbse एप के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा।
मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाएं वर्ष 2017 में सम्मिलित ऐसे छात्र-छात्राएं, जो अपने परिणाम-प्राप्तांकों से असंतुष्ट हैं, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही छात्रों की सुविधा के लिये मण्डल की हेल्पलाइन सेवा भी सतत संचालित है। छात्र प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक टोलफ्री नम्बर 18002330175 तथा दूरभाष क्रमांक 0755-2570248, 0755-2570258 मोबाइल नम्बर 9424495483, 9424495482 पर अपनी समस्याओं हेतु इस सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।