मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है -सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग
उज्जैन । प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि जब से प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी है, तब से मध्य प्रदेश की तकदी और तस्वीर बदल गई है। किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। पहले मध्य प्रदेश में जहां सड़क, बिजली और पानी नहीं था और प्रदेश पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, वहां आज प्रदेश में खुशहाली है। मध्य प्रदेश विगत पांच वर्षों से कृषि कर्मण अवार्ड पाने वाला राज्य बन गया है। इसका श्रेय प्रदेश सरकार के साथ-साथ किसानों को जाता है। सहकारिता विभाग ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ यह कर दिया है कि किसान एक लाख रूपये ले जायें और 90 हजार रूपये जमा करें। किसानों के साथ पूरी सरकार खड़ी है। सहकारिता के माध्यम से आमूल-चूल परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले दिनों में सोसायटियों का परिसीमन किया जायेगा। सभी पैक्स का कम्प्यूटराईजेशन होगा। सहकारिता के सभी आयामों का प्रयास रहेगा कि किसानों के खेत पर हरियाली और खुशहाली आये। सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने यह बात आज तराना तहसील के ग्राम रामपुरा में किसानों को सम्बोधित करते हुए कही।
सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने आज शाम तराना तहसील के ग्राम रामपुरा एवं पिपल्या कायथा में जाकर धार्मिक समारोह में भाग लिया। उन्होंने रामपुरा में एकलिंगजी का पूजन-अर्चन किया एवं पिपल्या कायथा में आयोजित भागवत समारोह में भाग लेकर स्वामी दिव्यांनन्दजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। सहकारिता राज्य मंत्री ने पिपल्या कायथा में आज आयोजित हुए नेत्र शिविर में चयनित किये गये नेत्र रोगियों को चश्मों का वितरण किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के संचालक श्री राजपालसिंह सिसौदिया, उज्जैन दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह बना, सहकारिता उपायुक्त डॉ.मनोज जायसवाल, श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, श्री जगदीश पांचाल, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री लक्ष्मणसिंह बड़ाल, श्री महिपालसिंह चौहान, श्री नाहरसिंह पंवार, श्री रामसिंह बड़ाल, तराना मंडी अध्यक्ष श्री सोदानसिंह सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण मौजूद थे।