top header advertisement
Home - उज्जैन << पानी के संकट को लेकर पीएचई ऑफिस में फोड़े मटके

पानी के संकट को लेकर पीएचई ऑफिस में फोड़े मटके


उज्जैन @ वार्ड क्रमांक 40 के शंकरपुर और आसपास के क्षैत्रों के रहवासियों ने आज अनोखा प्रदर्शन किया। दरअसल रहवासी कई दिनों से पीने के पानो को लेकर परेशान चल रहे थे और जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो आज अपने अपने घर से पानी के मटके लेकर पीएचई के ऑफिस पहुंचे और मटकों को ऑफिस में फोड़ दिया।

       उज्जैन के मक्सी रोड पर लगने वाले क्षैत्र जिसमे पंवासा, शंकरपुर, माधोपुर, मोरू खेडी गाँव लगते है। जिसमे हजारों की तादाद में लोग रहते है इस पुरे वार्ड में भीषण जल संकट है। 2015 से अधिकारियों को लिखित पीने की पानी की समस्या से अवगत करा दिया गया था। इस बीच नगर निगम ने पानी की व्यवस्था के लिए पानी के टेंकर भेजकर व्यवस्था कराई, लेकिन कुछ दिन बाद ही टेंकरों को बंद करना पड़ा। आज क्षैत्र के महिला और पुरुष इक्कठा हुए और राजस्व कालोनी स्थित पीएचई के ऑफिस पहुंचे। जहां अधिकारी की टेबल पर अपने-अपने मटकों को रखकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद आधिकांरी बात करने नही आ पाए तो सभी ने मटकों को ऑफिस परिसर में फोड़ दिए। 

Leave a reply