top header advertisement
Home - उज्जैन << जयगुरुदेव के सत्संग में 115 भंडारे, एक करोड़ लीटर पानी का इंतजाम

जयगुरुदेव के सत्संग में 115 भंडारे, एक करोड़ लीटर पानी का इंतजाम


Ujjain @  बाबा जयगुरुदेव की 5वीं पुण्यतिथि पर 22 से 24 मई तक सत्संग व नामदान के कार्यक्रम में देश व दुनियाभर के लाखों अनुयायी उज्जैन में मक्सीरोड स्थित पिंगलेश्वर आश्रम में उमड़ेंगे। आयोजन में भोजन, पानी से लेकर ठहरने व शौचालय तक की जोर-शोर से तैयारियां की रही है। भोजन के जिलेवार 115 भंडारे चलेंगे तो पीने के पानी के लिए 1 करोड़ लीटर की पानी की टंकी का निर्माण किया है। 

तीन दिनी आयोजन में 2 से 5 लाख लोगों के उमड़ने की संभावना है। हर भंडारे में 100-150 लोगों का भोजन तैयार होगा। वहीं आश्रम में 1 करोड़ लीटर पानी की टंकी का पक्का निर्माण कराया है। इसके अलावा 30-40 हजार लीटर की क्षमता वाली 4 टंकियां अलग से उपलब्ध है। प्रत्येक भंडारे में करीब 5 से 10 की संख्या में शौचालय बनाने का प्लान है। 50 शौचालय स्थाई है। कुल एक हजार के आसपास शौचालय होंगे। अनुयायियों से अलाउंस कर अपील करेंगे कि बाहर सड़क व खेतों में शौच न करें। पार्किंग व रुकने के लिए तंबू व पंडाल आदि बनाने के लिए आश्रम की 80 बीघा जमीन सहित आसपास की 165 बीघा जमीन किराए पर ली है। सुरक्षा व्यवस्था भी आश्रम की निजी होगी। इसके अलावा शासन-प्रशासन स्तर पर भी पेयजल, स्वास्थ सहित पुलिस व यातायात की व्यवस्था की जा रही है। 

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर सबसे अधिक भीड़  @ 22 से 24 मई तक चलने वाले सत्संग-नामदान में बाबा जयगुरु देव के उत्तराधिकारी संत उमाकांत तिवारी सुबह-शाम 5 बजे अनुयायियों को सत्संग कराएंगे व नामदान की दीक्षा देंगे। आश्रम में सबसे अधिक भीड़ 23 मई को बनने वाले वर्ल्ड रिकाॅर्ड के दौरान रहेगी। इस दिन शाम 7 बजे 1 लाख से अधिक लोग शाकाहार होने व दूसरों को शाकाहार बनाने का संकल्प कराकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर गोल्डन बुक में दर्ज कराएंगे। 

Leave a reply