विक्रम कीर्ति मंदिर में 10 दिनी किंकीणी कीर्तन का समापन
उज्जैन @ विक्रम कीर्ति मंदिर में प्रतिभा संगीतकला संस्थान की अगुवाई में आयोजित 10 दिनी किंकीणी कीर्तन का समापन हुआ। इसमें प्रतिभा रघुवंशी के मार्गदर्शन में 35 बच्चों ने कथक की बारीकियां सीखीं। समापन पर शिव वंदना के साथ नन्हे बच्चों ने कथक के टुकड़े, बिहाइया व तोड़े सहित कई प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पं. राजेंद्र गंगानी, अवधेशदासजी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।