top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री चिड़ार समाज के पारिवारिक परिचय सम्मेलन हेतु घर-घर जनसंपर्क

श्री चिड़ार समाज के पारिवारिक परिचय सम्मेलन हेतु घर-घर जनसंपर्क


उज्जैन। श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा 4 जून को विक्रम कीर्ति मंदिर में होने वाले पारिवारिक परिचय सम्मेलन को लेकर घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क किया जा रहा है। 

संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार सभी समाजजनों से घर-घर जाकर इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु आगे आने की अपील की जा रही है। विकास समिति के अध्यक्ष नरेश आठिया, रामेश्वर गोईया, देवीसिंह गोईया, प्रभुसिंह, किशोर सेरा, रामकिशन भरतरिया, कमलेश धंधेरे, नरेन्द्र धंधेरे, राजेश आठिया, संतोष, संजय आठिया आदि प्रतिदिन शाम के समय घर-घर पहुंचकर समाजजनों से संपर्क कर रहे हैं। 

Leave a reply