उज्जैन में कायस्थ विकास परिषद करेगी कायस्थ-महापंचायत
कायस्थ विकास परिषद आगामी 21 मई को उज्जैन में कायस्थ महापंचायत का आयोजन करने जा रही है। इस महापंचायत में कायस्थ विकास परिषद के अलावा अन्य सक्रीय संगठन के पदाधिकारी, आम कायस्थ समाज के साथ ही राजनितिक एवं सामाजिक कायस्थ बुद्धिजीवियों के भी उपस्थित होने की संभावनायें जताई जा रही हैं
कायस्थ विकास परिषद ने आगामी 21 मई को उज्जैन में कायस्थ महापंचायत का आयोजन सुनिश्चित किया है। कायस्थ विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सिंहा ने अपील की....
आत्मीय चित्रांश बन्धु,
अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि इस वर्ष केवीपी द्वारा कयस्थ महापंचायत समारोह का आयोजन किया जा रहा है! इस उपलक्ष्य पर देश की सक्रिय कायस्थ संस्थाओं के पदाधिकारी और सक्रिय कायस्थजन की उपस्थिति में कायस्थ महापंचायत का आयोजन उज्जैन मध्यप्रदेश में किया जा रहा है!
देश की तीसरी कायस्थ महापंचायत 21 मई को उज्जैन के दीनदयाल उपाध्याय कम्यूनिटी हाॅल में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगी ।राजस्थान कायस्थ विकास परिषद के युवा प्रदेश अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि कायस्थ महापंचायत के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सक्सेना के सानिध्य और कायस्थ विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य राजीव सिन्हा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सिन्हा के आतिथ्य में उज्जैन में कायस्थ महापंचायत का आयोजन होगा । इस कायस्थ महापंचायत में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकान्त सहाय ने भी आने की स्वीकृति दी है।
कायस्थ महापंचायत के मध्य प्रदेश संरक्षक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव और कायस्थ विकास परिषद् मध्यप्रदेश अध्यक्ष अनुप श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आयोजित देश की प्रथम और द्वितीय कायस्थ महापंचायत में हुई चर्चा के 6 बिन्दुओं पर देश भर से आने वाले चुनिन्दा सक्रिय कायस्थ सामुहिक रूप से उज्जैन में चर्चा करेगें । इसमें प्रोडयुसर अनुभा अनुपम और अमित माथुर सहित सभी कायस्थ प्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें । कायस्थ महापंचायत का आयोजन कायस्थ विकास परिषद के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सिन्हा ने बताया कि देश के सक्रिय कायस्थ उज्जैन आने से पूर्व मोबाइल नम्बर 7389717729 और 7021412227 पर सम्पर्क कर सकतें है।