top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने 70 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की

कलेक्टर ने 70 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आये 70 से अधिक आवेदनों पर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये। भारती पति स्व.राजाराम निवासी जयसिंहपुरा ने आवेदन दिया कि पति की मृत्यु के बाद उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने में खासी दिक्कत हो रही है, इसलिये उन्हें महाकाल मन्दिर अन्नक्षेत्र में रोजगार दिलवाया जाये। इस पर प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शहर के राजीव नगर के रहवासियों ने शौचालय निर्माण योजना के तहत प्राप्त होने वाली सहायता राशि नहीं मिलने बाबत आवेदन दिया, जिस पर नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया।

      ग्राम सरवना तहसील उन्हेल निवासी बाबूलाल पिता रामाजी ने आवेदन दिया कि वे इंदिरा आवास योजना के पात्र हितग्राही हैं, इसलिये उन्हें शासन से आवास योजना के तहत लाभ दिलवाया जाये। इस पर जनपद सीईओ खाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया। रामचन्द्र पिता बाबूलाल निवासी ढाबलावेणी तहसील महिदपुर ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में स्थित 300 बीघा से अधिक शासकीय भूमि पर गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। इसमें उनके हिस्से की भी भूमि पर उन लोगों ने कब्जा कर लिया है। मामले की जांच हेतु एसडीएम महिदपुर को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये। आशीष पिता केशवभाई निवासी अंबर कॉलोनी हनुमान नाका ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और विकलांग भी हैं, इसलिये उन्हें शासकीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाये। इस पर उप संचालक सामाजिक न्याय को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा गया।

      ग्राम जवासिया निवासी दीपकुंवर पति स्व.बजेसिंह ने आवेदन दिया कि वे बीपीएल हैं तथा उनके मकान में अचानक आग लग जाने से उनका जरूरी सामान नष्ट हो गया है, इसलिये उन्हें सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाये। इस पर तहसीलदार तराना को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये। कमलाबाई पति गंगाराम निवासी कुंडी मोहल्ला माकड़ोन ने आवेदन दिया कि गांव के तथाकथित व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियारों से उन पर हमला किया गया है। अभी तक हमलावरों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस पर जांच हेतु पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवेदन अग्रेषित किया गया।

      घनश्याम पिता किशनजी तहसील महिदपुर ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत लाखाखेड़ी नाहरपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरपंच व पंचायत सचिव द्वारा अपात्र हितग्राहियों का चयन कर आवासों का निर्माण करवाया जा रहा है। इस पर जनपद पंचायत सीईओ महिदपुर को जांच करने के निर्देश दिये गये। लक्ष्मीबाई पति अर्जुन निवासी विक्रम नगर ने आवेदन दिया कि शहरी गरीबी उन्मूलन योजना के तहत 50 हजार रूपये के स्वीकृत ऋण के बदले उन्हें मात्र 23 हजार रूपये प्रदाय किये गये हैं। शेष राशि अभी तक अप्राप्त है। इस पर आयुक्त नगर निगम को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply