top header advertisement
Home - उज्जैन << विवि ने किए निजी कॉलेजों के नए कोर्स के आवेदन अमान्य

विवि ने किए निजी कॉलेजों के नए कोर्स के आवेदन अमान्य


Ujjain @ विक्रम यूनिवर्सिटी परिक्षेत्र में पीएचडी और नेट क्वालिफाइड प्राचार्य व शिक्षक नहीं रखने से कॉलेजों की परेशानी बढ़ गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने निजी कॉलेजों की ओर से नए कोर्स, नए विषय आैर पहले से चल रहे कुछ कोर्स की निरंतरता के आवेदनों को अमान्य कर दिया है। ऐसे 30 से ज्यादा कॉलेज हैं, इनमें से कुछ शहर के कॉलेज हैं। कई कॉलेजों ने प्रथम आवेदन के बाद आई रिपोर्ट में अमान्य किए जाने के बाद द्वितीय रिव्यू के लिए भी एप्लाई किया लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दूसरे रिव्यू में भी कॉलेजों को कोई रियायत नहीं दी। अधिकांश कॉलेजों के मामले में वैसी ही रिपोर्ट दी जो प्रथम रिव्यू में दी थी। कोड-28 को इसमें मुख्य आधार रखा है, जिसके अंतर्गत पीएचडी व नेट पात्रता वाले प्राचार्य व शिक्षकों की नियुक्तियां निजी कॉलेजों में की जाती है। 

Leave a reply