भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी घोषित
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान की सहमती से अनुसूचित जाती मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज केरो ने मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमे उज्जैन से भी दो पदाधिकारी लिए गए है ! श्री सक्सेना के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री केरो ने प्रदेश महामंत्री के पद पर श्री मुकेश टटवाल को नियुक्त किया है वन्ही प्रदेश सह मीडिया प्रभारी के पद पर मोर्चे के उज्जैन जिलाध्य्क्ष श्री सत्यनारायण खोईवाल को मनोनीत किया गया है ! इस नियुक्ति पर दोनों पदाधिकारियों ने कहा की जिस प्रकार प्रदेश एवं जिला संगठन ने हम पर विशवास जता कर इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से अलंकृत किया है इसके लिए संगठन का आभार एवं तन मन धन से संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव करेंगे ! इस नियुक्ति पर संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी नगर जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी , डॉ सत्यनारायण जटिया ,सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय , मंत्री श्री पारस जैन , विधायक डॉ मोहन यादव , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल , श्री जगदीश अग्रवाल सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्जैज्वल भविष्य की कामना की !