जीवाधिकार संस्था द्वारा पक्षियों हेतू चबूतरों के निर्माण के लिए उज्जेन दक्षिण एवं उत्तर विधायक को दिया मॉंग-पत्र
जीव दया के महान् कार्य में एक कदम अेर आगे बढ़ाते हुये जीवाधिकार संस्था द्वारा श्री पारसचंद जैन विधायक उज्जेन उत्तर एवं डॉ. मोहन यादव विधायक उज्जेन दक्षिण को पक्षियों हेतू उद्यानों मे चबूतरों के निर्माण हेतू मॉंग-पत्र जीवाधिकार संस्था द्वारा दिया गया। केबिनेट मंत्री श्री जैन एवं डॉ. मोहन यादव द्वारा पशु-पक्षियों के हित मे संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हूये जल्द ही शहर के उद्यानों मे चबूतरों के निर्माण हेतू आश्वस्त किया। जीवाधिकार संयोजक निलेश सेठी ने बताया कि संस्था द्वारा देश के अन्य स्थानों इन्दौर, ओरंगाबाद, गुड़गॉंव, खातेगॉंव, हाटपिपलिया, महिदपुर, बीड़, भीलवाड़ा, बूंदी में भी सदस्यों द्वारा पक्षियों हेतू हेतू उद्यानों मे चबूतरों के निर्माण हेतू बातचीत का दौर जारी है।