top header advertisement
Home - उज्जैन << 150 विद्यार्थी स्मार्ट फोन लेने आए, 3-जी देखकर हुए मायूस

150 विद्यार्थी स्मार्ट फोन लेने आए, 3-जी देखकर हुए मायूस


Ujjain @ मुख्यमंत्री छात्र संपर्क योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन पाने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए शासकीय माधव साइंस कॉलेज में विशेष शिविर लगाया, जिसमें सौ से अधिक विद्यार्थियों ने पहुंचकर स्मार्ट फोन प्राप्त किए। 3जी फोन देख वे मायूस हो गए। अधिकांश के पास वितरित किए मोबाइल से भी अत्याधुनिक मोबाइल पहले से ही थे। विद्यार्थियों को फोर स्टार कंपनी के थ्रीजी मोबाइल वितरित किए गए, जिनकी कीमत 2999 रुपए है, जबकि इसके पहले लावा कंपनी के मोबाइल विद्यार्थियों को दिए गए थे। फोर स्टार कंपनी के उज्जैन प्रोजेक्ट हेड पंकज कुमार ने बताया शाम तक चले शिविर में 150 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए। 

Leave a reply