स्वर्ण, रजत, कास्य पदक विजेताओं को मिलेगी खेलवृत्ति
उज्जैन। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कास्य पदक प्राप्त करने वाले जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य शासन योजनांतर्गत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन खेलवृत्ति प्रदाय करने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मई 2017 हैं।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूबिका देवान ने बताया कि उक्त खेलवृत्ति की स्वीकृति के लिये पात्रता हेतु खेलवृत्ति वाले वर्ष में खिलाड़ी की आयु 1 अप्रैल को 19 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये तथा खिलाड़ी म.प्र. का निवासी होना चाहिये। इसके लिये मूल निवासी का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने समस्त पात्र खिलाड़ियों से अपील की है कि शासन की उक्त योजना के सभी पात्र खिलाड़ी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठाये। आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, महानंदा नगर नगर खेल परिसर, देवास रोड़ में दोपहर 12 से 4 बजे तक सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा इसी समय में समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ आवेदन जमा भी कर सकते है।