top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के 15 खिलाड़ी भूटान की राजधानी थिम्पू जाएंगे

उज्जैन के 15 खिलाड़ी भूटान की राजधानी थिम्पू जाएंगे


5 दिवसीय साउथ एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में दिखाएंगे जौहर-भारत सहित 8 देशों के खिलाड़ी करेंगे सहभागिता

उज्जैन। भूटान की राजधानी थिम्पू में 19 से 23 मई तक होने वाली साऊथ एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप 2017 में उज्जैन प्रतियोगिता में सभी वर्गों के 15 खिलाडी हिस्सा लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के अलावा 8 देशों के खिलाडी सहभागिता करेंगे। 

उक्त टीम का नेतृत्व करने वाले कोच मुकुंद झाला को भी इंडिया टीम के ऑफिशियल के रूप में चयनित किया गया है। टीम में शामिल खिलाड़ी सोहेल पटेल, श्याम झाला, कुलदीप पाटीदार, सुधांशु गोठवाल, देवांश खेमानी, वेदांग दुबे, दुष्यंत शिंदे, जुबिन ललावत, लाओत्स शर्मा, सौम्या अग्रवाल, मिहिका शर्मा, तरुषी जैन, अंजलि संघवी, आयुषी गरे, भूपेंद्रसिंह रेवाड़िया को सोमवार शाम तरणताल पर उद्योगपति एवं समाजसेवी रमेश साबू, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन आनंद पंड्या, पत्रकार आनंद निगम के आतिथ्य में किट वितरित कर पुष्पहार पहनाकर बेस्ट आॅफ लक कहा गया। 

Leave a reply