मिशन इंद्रधनुष तथा महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित
68 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण-2 साल तक के छूटे बच्चों का किया टीकाकरण
उज्जैन। मिशन इंद्रधनुष एवं महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार को हुआ। शिविर में 8 गर्भवती महिला, 15 किशोरी बालिका, 45 अन्य महिला सहित कुल 68 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई। साथ ही मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया।
बहुउद्देश्यीय स्वा. कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी व हेल्थ सुपरवाईजर हमीद खान की विशेष उपस्थिति में बड़नगर तहसील के ग्राम मौलाखेड़ी में उक्त शिविर का शुभारंभ सरपंच बालूसिंह पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की माॅनीटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप व्यास, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शशि गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. के.सी. परमार, जिला मीडिया अधिकारी दिलीपसिंह सुरैया, बीपीएम किरण मंडलोई, बी.ई. सुखदेव रावत द्वारा की गई। इस अवसर पर सहायक सचिव लोकेन्द्र परिहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिभा चतुर्वेदी मांगाकुंवर, आशा शांता परिहार आदि उपस्थित थे।