top header advertisement
Home - उज्जैन << मदर्स डे पर महावीर इंटरनेशनल वीरां केन्द्र का गठन

मदर्स डे पर महावीर इंटरनेशनल वीरां केन्द्र का गठन


उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के क्षेत्र में कार्यरत महावीर  इन्टरनेशनल संस्था के वीरां केन्द्र का गठन मदर्स डे पर हुआ।

संस्था के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भण्डारी ने देश भर में महिला केन्द्रों द्वारा संचालित सेवा कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नगर की मातृशक्ति को इससे जुड़ने का आव्हान किया। इन्दौर-उज्जैन जोन के जोन चेयरमेन राजेन्द्र सिरोलिया ने वीरां केन्द्र के पदाधिकारीयों की घोषणा की। नवीन वीरां केन्द्र की अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी, सचिव ज्योति चण्डालिया, उपाध्यक्ष प्रेमलता सिरोलिया, पुखराज मेहता, कृष्णा तोतला, सहसचिव अनिता जैन, कोषाध्यक्ष मलका हिंगड़, सहकोषाध्यक्ष अनिता जैन, सांस्कृतिक सचिव मंजू लुणावत, स्मिता जैन, पीआरओ किरण सेठिया तथा संचालक लक्ष्मी दोशी, जीवन सुराणा, नीता धवल, ममता कासलीवाल, वीरबाला कासलीवाल, साधना जैन, संगीता पोरवाल, अनिता चोहान, रंजना धींग, मंजू सोनी, किरण पलोड़ मनोनीत हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आगामी किये जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रकाश सेठिया, राजेन्द्र हिंगड़, सुशील जैन, जम्बू जैन धवल, नरेन्द्र जैन, नीरू संतोष सुराणा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply