12वी में टॉप करने पर केशव का सम्मान किया
उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उज्जैन के विज्ञान-गणित संकाय के छात्र केशव पिता सतीश माहेश्वरी द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश की मैरिट में चौथे स्थान पर आने पर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने केशव को पुष्पहार पहनाकर एवं मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे एवं जिले के सभी एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल तथा उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्य श्री भरत व्यास मौजूद थे।