top header advertisement
Home - उज्जैन << फील्ड पर नहीं जाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी होगा

फील्ड पर नहीं जाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी होगा



उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्देश दिये हैं कि इन्द्रधनुष अभियान में गंभीरता से कार्य करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि जो फील्ड कर्मचारी अपने कर्त्तव्य स्थल पर नहीं जा रहे हैं, उनको कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया जाये एवं उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। उल्लेखनीय है कि जिले में इन्द्रधनुष अभियान के तहत 96 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है।
   कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज मेला कार्यालय में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा लोक सेवा गारंटी योजना के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि 31 मई तक चलने वाले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अवकाश नहीं लेगा। अभियान के तहत अब तक जिले में 52 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनका निराकरण 31 मई तक किया जा रहा है।
कोटवार पंजियों में एसडीएम हस्ताक्षर करेंगे
   कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रत्येक अनुविभागीय अधिकारी कोटवार पंजी में अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करें तथा इन पंजियों में ग्राम उदय से भारत उदय के अन्तर्गत आने वाले ग्रामवार शिकायतों का इन्द्राज भी किया जाये। कलेक्टर ने कोटवार पंजी में ग्राम में भ्रमण पर जाने वाले अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि सभी अधिकारी जो भी गांव में भ्रमण पर जायें, कोटवार पंजी में अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर कर टीप लगायें। कलेक्टर ने इसी के साथ सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत किचनशेड, तालाब, शमशान, कब्रिस्तान व खेल मैदान की मांग वाले प्रकरणों पर स्वयं ध्यान देंगे तथा इन मांगों को जनपद पंचायतों के मद से पूर्ण करवायेंगे।
   कलेक्टर ने इसी के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया है कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त हैण्ड पम्प खनन की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करें। साथ ही उन्होंने पेयजल परिरक्षण अधिनियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में अभियान के दौरान नल जल योजना की 200 मांगें प्राप्त हुई हैं, उन पर विचार किया जा रहा है। कलेक्टर ने इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना के एक हजार के लक्ष्य को भी अभियान के दौरान पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
विवादित नामांतरण का निराकरण 30 मई तक
   कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने प्रभार के क्षेत्र में तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के कोर्ट में पेंडिंग विवादित नामांतरणों का निराकरण 30 मई तक अनिवार्य रूप से करवायें। इसी के साथ राजस्व से सम्बन्धित अन्य मांगों व शिकायतों का भी निराकरण 30 मई तक प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये हैं।
42 मॉडल प्रधानमंत्री आवास बनेंगे
   कलेक्टर ने बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया है कि वे जिले के 42 क्लस्टर में, जहां पर उपयंत्री कार्यरत हैं, एक-एक मॉडल प्रधानमंत्री आवास तैयार करवायें। इन आवासों का नाम ‘छाया’ रखा गया है। मॉडल प्रधानमंत्री आवास में शौचालय एवं अन्य सुविधाएं भी विकसित करते हुए इन्हें एक ही रंग का बनाया जाये, जिससे अन्य प्रधानमंत्री आवास भी इसी डिजाईन व रंग के बनेंगे। कलेक्टर ने राज्य मिस्त्रियों का प्रशिक्षण रखने तथा लक्ष्य अनुरूप प्रधानमंत्री आवास का निर्माण बारिश-पूर्व करने को कहा है।
   बैठक में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं के समग्र आईडी से उनके आधार कार्डों की सीडिंग पूरी करवायें। साथ ही ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त 2600 उज्ज्वला योजना के प्रकरणों में 31 मई तक पात्र महिलाओं को गैस किट उपलब्ध करवायें।
परिवहनकर्ता पर 17.50 लाख रूपये की पैनल्टी लगेगी
   बैठक में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि खरीदी के इस अन्तिम दौर में यह सुनिश्चित किया जाये कि किसानों के नाम पर कोई फर्जी व्यक्ति अपना गेहूं खरीदी केन्द्रों पर आकर न बेचे। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य की खरीदी के दौरान सम्पूर्ण अवधि में परिवहन में लापरवाही बरतने पर विभिन्न सेक्टरों में परिवहन ठेकेदार पर कुल साढ़े 17 लाख रूपये की पैनल्टी लगाने के निर्देश दिये। साथ ही उक्त परिवहनकर्ताओं को आने वाले छह वर्ष के लिये ब्लेकलिस्ट करने की कार्यवाही करने को कहा।
   बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे एवं जिले के सभी एसडीएम व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply