समूह कथक नृत्य के साथ तीन शैलियों में फ्यूजन
उज्जैन @ कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में चल रहे दो दिनी उत्सव प्रतिकल्पा का समापन हो गया। उत्सव की आखिरी शाम प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था उज्जैन की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षण पाने वाले 150 प्रशिक्षणार्थियों ने नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की आखिरी प्रस्तुति में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने कथक, राजस्थानी नृत्य आैर वेस्टर्न डांस के साथ तीन शैलियों में तैयार किए गए फ्यूजन की विशेष प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में 6 प्रशिक्षणार्थियों को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया। कथक में परिणिता शर्मा व अपूर्वा परमार, राजस्थानी में समृद्धि शर्मा व रूचि पाराशर आैर वेस्टर्न डांस में अभिजीत सिंह जादौन व पलक मकवाना को क्रमश: जूनियर व सीनियर वर्ग में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा प्रशिक्षण देने वाले लोकेश सिंह राजपूत व विक्की सिंह राजपूत का भी विशेष सम्मान किया गया।