श्री श्री रवि शंकर के जन्मोत्सव पर हुई भजन संध्या
सुदर्शन क्रिया से दिन हुआ आरंभ, ध्यान मेडिटेशन कर दोपहर में की नारायण सेवा
उज्जैन। श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव अर्जुन नगर स्थित आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया। प्रातः सुदर्शन क्रिया के माध्यम से ध्यान एवं मेडिटेशन, दोपहर में नारायण सेवा तथा शाम को संध्या को सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
आॅर्ट आॅफ लिविंग के मिलिंद पन्हालकर के अनुसार डॉ. दीपक गुप्ता, शैलेंद्र भट्ट, डॉ. गरिमा नागर एवं अन्य कलाकारों द्वारा शाम से देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र संचालिका लता अग्रवाल, मंजुला व्यास, अनीता श्रीवास, पूजा नागर, मधु गोयल, कैलाश अग्रवाल, रेखा जायसवाल, अनिला भदौरिया, कविता गर्ग आदि उपस्थित रहे।