top header advertisement
Home - उज्जैन << 270 बच्चों ने धर्म को उतारा केनवास पर

270 बच्चों ने धर्म को उतारा केनवास पर


उज्जैन। दो साल से लगाकर 20 साल तक के बच्चों ने रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर धर्मध्वजा के साथ मंदिरों को भी अपने कैनवास पर उतारा। छोटे-छोटे बच्चों ने ऐसे ऐतिहासिक धार्मिक आयामों को जन्म दिया। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में 270 बच्चों ने हिस्सा लिया। 

सामाजिक संसद सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार सूर्य सागर जैन स्कूल लखेरवाड़ी में नन्हें बच्चों ने अनेक विषयों पर सुंदर चित्र उकेरे। प्रातः 9.30 बजे दीप प्रज्वलन, चित्र अनावरण एवं शहर में संचालित होने वाली सभी पाठशालाओं की शिक्षिकाओं को सम्मानित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। निर्णायक प्रीति शैलेश व्यास, स्मिता जैन, भारती कुमारी, पूजा सेठी तथा कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का भी सम्मान सामाजिक संसद द्वारा किया गया। अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को आगे लाने का यह पहला अवसर है हम शहर की सभी संस्थाओं से बात कर इस बात को आगे बढ़ाएंगे। बच्चों की भावनाओं को समाज के समक्ष और देश के समक्ष लाना आवश्यक है। कार्यक्रम में विशेष सहयोग नटवरलाल जैन, डॉ. राजेश जैन, अशोक राणा, कमल सेठी, राजेश जैन मंडी, अभिषेक जैन का रहा। सभी को एक सूत्र में बांधने का काम प्रवीण रावत ने किया। मंच संचालन प्रवीण रावत, विक्रांत जैन ने किया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, कैलाशचंद जैन दादा, नरेंद्र बिलाला, उपाध्यक्ष कासलीवाल, केवलचंद जैन कुमराजवाले, कोषाध्यक्ष अशोक जैन, सचिव सचिन कासलीवाल, प्रसन्ना बिलाला, राजेश कासलीवाल, दिलीप सोगानी, नितिन डोशी, संजय कासलीवाल, विपिन पाटनी, पदम टोंगिया, गजेंद्र कासलीवाल, राजेश जैन, पवन कासलीवाल, सुबोध जैन, अकलंक जैन, महावीर जैन, आनंद जैन, विक्रम जैन, सिद्धप्रकाश झांझरी, मनीष सोगानी, वैभव कासलीवाल, अनुपम मिंडा, अरविंद जैन, डॉ. भरत जैन, प्रवीण रावत, खुशबू जैन, सागर जैन, विजय सिंघल, विजय बुखारिया, प्रशांत जैन, पंकज जैन, करुणा आनंद जैन, राजेश सेठी, प्रदीप पंड्या आदि लोगों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। 

Leave a reply