छायांकन के लिए निगम का सम्मान
उज्जैन। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फाॅर आर्ट एंड कल्चर हेरिटिज इंटेक द्वारा सिंहस्थ २०१६ पर बनाई गई फिल्म जयतू सिंहस्थ का प्रदर्शन विक्रम कीर्ति मंदिर ऑडिटॉरीयम में हुआ। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में छायांकन के लिए पत्रकार आनंद निगम का सम्मान परमहंस अवधेशपुरी महाराज, जिलाधीश संकेत भोंडवे, निगम सभापति सोनू गहलोत, सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातु, इंटेक के अध्यक्ष एल के गुप्ता, इंटेक के संयोजक डॉ. दीपेन्द्र शर्मा, हास्य कवि संदीप शर्मा ने किया।