जिले की 40 रेत खदानों की ई-नीलामी 25 मई को
उज्जैन । जिले की 40 रेत खदानों की ई-नीलामी आगामी 25 मई को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक की जायेगी। इसकी विस्तृत सूचना www.e_khanij.mp.gov.in एवं www.mpeprocument.gov.in पर जारी की जा चुकी है।
जिन खदानों की ई-नीलामी होगी, उनमें तहसील घट्टिया की कालूहेड़ा, सालाखेड़ी, पिपल्याहामा, तहसील तराना की मेरगढ़, गुनाखेड़ी, सामगी, भड़सिंबा, चिरड़ी, कायथा-1 व 2, गुंदरड्या, तहसील बड़नगर की पासलोद, धरेरी, मालपुरा, दुनाल्जा, लखेसरा, बिसाहेड़ा, शेखपुर, झुमकी, नरसिंगा, तहसील महिदपुर की रूद्रखेड़ा, चितावद, आक्याधागा, घियाखेड़ी, खरड़िया मानपुर, घाटपिपल्या, तहसील खाचरौद की बागेड़ी, सोनचिड़ी, कड़ियाली, ऊंचाहेड़ा-2 व 3, लौहचितारा, गोठड़ा, ब्राह्मणखेड़ी, रिंगन्या, तहसील नागदा की नायन, रूपाखेड़ी, दिदियाखेड़ी, तहसील घट्टिया की गुनाया खदान सम्मिलित है।