अधिनिर्णय हेतु 3 प्रकरण श्रम न्यायालय उज्जैन व 2 प्रकरण औद्योगिक न्यायाधिकरण इन्दौर को सौंपे गये
उज्जैन । उप श्रमायुक्त म.प्र. इन्दौर द्वारा सेवानियुक्त श्री अहमद हसन पिता श्री मेहमूद हसन तथा सेवानियोजक आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन, सेवानियुक्त कु.रजनी वर्मा पुत्री श्री रामगोपाल वर्मा एवं सेवानियोजक कुलसचिव महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन तथा सेवानियुक्त श्री दिनेश कुमार पिता स्व.श्री कन्हैयालाल पांचाल तथा सेवानियोजक कारखाना प्रबंधक ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड नागदा एवं अन्य के मध्य औद्योगिक विवाद विद्यमान पाये जाने पर अधिनिर्णय के लिये प्रकरण श्रम न्यायालय उज्जैन को सौंपे गये हैं।
इसी प्रकार सेवानियुक्त श्री विजयसिंह नरूका पिता श्री गोविन्दसिंह तथा सेवानियोजक कारखाना प्रबंधक ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड बिरलाग्राम नागदा तथा सेवानियुक्त श्री बालबोध मिश्रा पिता श्री गिरिजानन्द मिश्रा एवं सेवानियोजक कारखाना प्रबंधक ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के मध्य औद्योगिक विवाद के अधिनिर्णय के लिये उक्त दो प्रकरण औद्योगिक न्यायाधिकरण इन्दौर को सौंपे गये हैं।