top header advertisement
Home - उज्जैन << पारंपरिक कथक शैली में श्रीकृष्ण रास और श्रीराम स्तुति

पारंपरिक कथक शैली में श्रीकृष्ण रास और श्रीराम स्तुति


उज्जैन @ कालिदास अकादमी के संकुल में पारंपरिक कथक में श्रीकृष्ण स्तुति की प्रस्तुति ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। यहां प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के माध्यम से सितारा देवी के परिवार के युवा नर्तक विशाल कृष्ण (वाराणसी) ने प्रस्तुति दी। उन्होंने ठुमक चलत रामचंद्र, बाजे पैजनियां... पर शुद्ध कथक किया। अंत में अतिथि डॉ. अवधेशपुरी महाराज, पूर्व कुलपति प्रो. रामराजेश मिश्र, डॉ. शिव चौरसिया, गुलाब सिंह यादव, डॉ. पल्लवी किशन ने विशाल कृष्ण का सम्मान किया। 

 

Leave a reply