top header advertisement
Home - उज्जैन << राजनैतिक द्वेषता के कारण नायब तहसीलदार ने प्रकरण दर्ज कराया

राजनैतिक द्वेषता के कारण नायब तहसीलदार ने प्रकरण दर्ज कराया



भाजपा नेता ने कहा घटना वाले दिन में बड़नगर तहसील में ही नहीं था-सोमवार को कलेक्टर, एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे
उज्जैन। नायब तहसीलदार द्वारा इंगोरिया थाने में भाजपा नेता व पूर्व जनपद सदस्य शिवराज जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरोध में सोमवार को कलेक्टर तथा एसपी को शिकायत करेंगे। जाट के अनुसार न तो वे नायब तहसीलदार को जानते हैं और न हीं उनकी जात पता है। राजनैतिक द्वेष के कारण उक्त आरोप लगाये गये हैं।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा ने इंगोरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पेड़ कटाई के दौरान पंचनामा तैयार करने के दौरान शिवराज जाट द्वारा धमकी दी तथा जाति सूचक गालियां दी। वर्मा की शिकायत पर इंगोरिया थाने में बीजेपी नेता व पूर्व जनपद सदस्य शिवराज जाट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। जाट ने कहा कि न मुझे तहसीलदार की जाति का पता, न मैं उनसे मिला, न उन्हें जानता और मेरे खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा के दर्ज हुए प्रकरण से कोई लेना देना नहीं। घटना वाले दिन बड़नगर तहसील में ही मौजूद नहीं था। राजनैतिक द्वेषता के चलते आरोप लगाये जा रहे है। झूठे प्रकरण में फंसाया जा रहा है। जाट के अनुसार सोमवार को कलेक्टर संकेत भोंडवे, एसपी एमएस वर्मा को ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर करेंगे मांग।

Leave a reply