top header advertisement
Home - उज्जैन << माताओं ने रचाई मेहंदी, बच्चों ने केनवास पर किया मां को जीवंत

माताओं ने रचाई मेहंदी, बच्चों ने केनवास पर किया मां को जीवंत



उज्जैन। दशहरा मैदान स्थित यूरो किड्स इंटरनेशनल शाखा पर ‘मदर-बेस्ट टीचर इन द वल्र्ड’ का आयोजन हुआ। जिसमें मांओं ने मेहंदी रचाई तो बच्चों ने केनवास पर मां को जीवंत किया।
संस्था के अंकित बाहेती एवं प्राचार्य सिमी सिंग के अनुसार सभी बच्चों ने अपनी माताओं के साथ चित्रकला की और सरप्राईज ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उन्हें गिफ्ट किया। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत हुए इस आयोजन में मेहंदी एवं रंगोली की कार्यशाला का आयोजन भी हुआ।

Leave a reply