महापौर की गाड़ी नहीं निकल पाती है इसीलिये तोड़ दिया मेरा मकान
अधिकारी, महापौर व महापौर प्रतिनिधि के विरूद्ध न्यायालय जाएगी पीड़िता
उज्जैन। नगर की प्रथम नागरिक महापौर मीना जोनवाल और महापौर प्रतिनिधि विजय जोनवाल के इशारों पर मैरे मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की विशेष उपस्थिति में निगमायुक्त द्वारा मुझे अधिकार पत्र दिया गया था। जिसके बाद निगम के इंजीनियरों की देखरेख में मेरे मकान का निर्माण किया जा रहा था। परंतु मेरा मकान महापौर जी के पैतृक मकान के पीछे स्थित है। इसीलिये अब इनके दबाव में वे ही इंजीनियर इस निर्माण कार्य को अवैध बताकर इसे जमीदोज करने में लगे हुए हैं। जो कि कल तक मेरे मकान का निर्माण करवा रहे थे। लेकिन में किसी से घबराने वाली नहीं हुं। जो अधिकारी महापौर व महापौर प्रतिनिधि के दबाव में गलत कार्रवाई कर रहे हैं उनके विरूद्ध में न्यायालय में जाऊंगी। वहीं जनता के हितेषी बनने वाले महापौर व महापौर प्रतिनिधि का दोगला चेहरा भी सभी के सामने बेनकाब कर दुंगी।
यह बात पे्रेस क्लब पर पत्रकारों को अपनी आपबीती बताते हुए वार्ड क्रमांक 47 के मकान नं. 203 संजय नगर में रहने वाली पूजा पति आनंदसिंह खिंची ने कही। पूजा ने बताया कि उसका परिवार 40 से 45 वर्षों से इसी स्थान पर निवासरत है। गत कुछ माह पूर्व ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। जिसके बाद से ही वह अपने मकान का निर्माण करवा रही थी, लेकिन निगम की गैंग, महापौर मीना जोनवाल व महापौर प्रतिनिधि विजय जोनवाल के इशारों पर मेरे मकान को अवैध बताकर इसे तोड़ना चाहती है। कल भी निगम की गैंग ने मेरे निर्माण का निर्माण रूकवाने के साथ ही निर्माण सामग्री का सामान जब्त कर लिया था। पूजा ने पत्रकारों को बताया कि मेरे पति दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। जबकि ससुर अपंग है। कल यदि में जान देने की धमकी नहीं देती तो निगम गैंग मेरा मकान तोड़ देती। पूजा ने यह भी बताया कि महापौर के चैपहियां वाहन को उनके घर के सामने से निकलने में परेशानी आती है बस यही कारण है कि वह मेरा मकान तुड़वाकर यहां एक रास्ता निकलवाना चाहती है। इसीलिये इस प्रकार की कार्रवाई कर हम गरीबों को परेशान कर रही है।
महापौर ने कहा मेरे बंगले मत आना
पीड़िता पूजा ने बताया कि पहले वह यह नहीं समझ पाई कि निगम गैंग आखिर मकान तोड़ने की कार्रवाई क्यों कर रही है। वह अपनी फरियाद लेकर महापौर मीना जोनवाल के बंगले पर पहुंची थी, लेकिन यहां महापौर ने उसकी फरियाद सुनने की बजाय उसे यह कहकर बंगले से भगा दिया कि मैं तेरी कोई मदद नहीं कर सकती। अब यहां मत आना। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी फरियाद निगम कमिश्नर के निवास पर भी पहुंची थी लेकिन यहां घंटों तक इंतजार करने के बावजूद निगमायुक्त से मुलाकात नहीं हो पाई।