top header advertisement
Home - उज्जैन << भूगर्भ से निकली जैन प्रतिमाओं के दर्शन अब समाजजन कर सकेंगे

भूगर्भ से निकली जैन प्रतिमाओं के दर्शन अब समाजजन कर सकेंगे



दिगम्बर जैन सामाजिक संसद को मिली अभूतपूर्व उपलब्धि- जिलाधीश ने जालीदार
दरवाजा लगवाकर प्रतिमाओं की शुद्धिकर उन्हें उच्चाशन पर विराजमान किया
उज्जैन। विगत दिनों नागदा से 9 किलोमीटर दूरी तहसील खाचरोद के गांव
बीकमपुर में भूगर्भ से निकली जैन प्रतिमाओं के दर्शन अब समाजजन कर
सकेंगे। बीकमपुर गांव में यह प्रतिमाएं 26 मार्च 2017 को निकाली गई थी
यहां के निवासी देवीलाल सोलंकी के मकान का काम चल रहा था उसी के दौरान
लगभग 3 फीट की खुदाई पर ही यह मूर्तियां निकल गई थी।
इस हेतु दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाले, महासचिव सुनील
जैन ट्रांसपोर्ट, सचिव सचिन कासलीवाल व प्रसन्न बिलाला के नेतृत्व में एक
प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर संकेत भोंडवे से मिला। जिलाधीश ने संबंधित
अधिकारी को आदेश देकर तुरंत एक जालीदार दरवाजा लगवाया ताकि समाजजन
प्रतिमाओ के दर्शन कर सके। इस अवसर पर सभी प्रतिमाओं की शुद्धिकर उन्हें
उच्चाशन पर विराजमान किया। दिगम्बर जैन सामाजिक संसद की इस अभूतपूर्व
उपलब्धि में गांव के सरपंच अर्जुनसिंह गुर्जर व देवीलाल सहित सभी
गांववासियों का अविस्मरणीय सहयोग रहा। प्रतिनिधि मंडल में नागदा दिगंबर
जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन, रमेश जैन, सुरेश जैन, अशोक जैन, अनिल
जैन, प्रेमचंद शाह, निर्मल, शांतिलाल जैन, महेंद्र जैन पिड़ावा, विजय सेठी
खाचरोद, नवीन, शरद, धर्मेंद्र सेठी, जीवंधर जैन, एडवोकेट राहुल जैन,
करुणा आनंद जैन व राजेश सेठी आदि का विशेष सहयोग कर रहा।

Leave a reply