top header advertisement
Home - उज्जैन << जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का उतना ही खेल का- गौर

जीवन में जितना महत्व पढ़ाई का उतना ही खेल का- गौर


उज्जैन। तैराकी में कोच की, घर में माता पिता की, स्कूल में शिक्षक की समझाईश पर चलोगे तो कभी विफल नहीं होओगे। जीवन में जितना महत्व खेल का है उतना ही पढ़ाई का। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है तो पढ़ाई सहित अन्य कामों में मन लगता है, निर्बल और अस्वस्थ शरीर असफलता की ओर ले जाता है। 

उक्त बात श्री माधव क्लब स्थित इंद्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर जिला तैराकी संघ तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से संचालित एडवांस स्वीमिंग कोचिंग कैंप के बौध्दिक सत्र में वरिष्ठ नेता राजहुजूरसिंह गौर ने कही। कैम्प संयोजक कुतुब फातेमी ने बताया कि इस कैम्प में बच्चे एडवांस स्वीमिंग की कला सीख रहे हैं। एनआईएस कोच हरिश शुक्ला, राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक जोशी बाबा एवं सहयोगी कोच राजेन्द्रसिंह चैहान, अजय राजपूत, सौरभ गुप्ता, बंटी, सलोनी ठाकुर आदि के द्वारा बच्चों को स्वीमिंग सिखाई जा रही है। कैम्प समाप्ति पर बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। कैम्प के सफल संचालन में श्री माधव क्लब सचिव कैलाश माहेश्वरी, जिला तैराकी संघ के कुतुब फातेमी, विक्रमसिंह पटेल, दिनेश हरभजनका, नृसिंह तैराकी दल के दिलीपसिंह तोमर, गोपाल लड्ढा आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। 

Leave a reply