top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा महाकाल को 1 लाख रूपये की नगद राशि दान में प्राप्त

बाबा महाकाल को 1 लाख रूपये की नगद राशि दान में प्राप्त


 

उज्जैन । श्री महाकाल के भक्त श्री जगदीश अरोरा निवासी भोपाल द्वारा पुजारी श्री प्रदीप गुरू की प्रेरणा से एक लाख की नगद राशि श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान में दी। इस हेतु सत्कार शाखा का विशेष सहयोग रहा। प्रशासक श्री एस.एस. रावत द्वारा दानदाता का प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया। पूर्व में भी श्री जगदीश अरोरा निवासी भोपाल द्वारा गर्भगृह रजत मंडित करने हेतु 51 किलो चांदी दान में दी गई थी।

Leave a reply