top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने की वित्त वर्ष को जनवरी से दिसंबर करने की अपील

पीएम मोदी ने की वित्त वर्ष को जनवरी से दिसंबर करने की अपील


आम बजट की तारीख फरवरी के आखिरी हफ्ते में करने के बाद अब पीएम मोदी फाइनेंशियल इयर की तारीख में बदलाव चाहते हैं। पीएम मोदी फाइनेंशियल इयर मार्च के बजाय जनवरी से दिसंबर करना चाहते हैं। कल नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों से इस प्रस्ताव पर पहल करने को कहा। 

नीति आयोग की बैठक के एक ऑफिशल स्टेटमेंट में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि फाइनेंशियल इयर बदलने को लेकर कई सुझाव आए हैं। बयान में कहा गया कि पीएम नेे राज्यों से वित्त वर्ष को जनवरी से दिसंबर करने के बारे में पहल करने को कहा। 

वहीं शंकर आचार्य की अगुवाई में बनी एक कमिटी वित्त वर्ष बदलने को लेकर पहले ही अपनी रिपोर्ट सरकार को दे चुकी है। ज्ञातव्य है कि भारत में ही वित्त वर्ष मार्च से शुरू होता है जबकि अन्य देशों में वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है। 

Leave a reply