कश्मीरी छात्रों पर हमले की घटना से चिंतित राजनाथ सिंह, एडवायजरी जारी कर दिए कश्मीरियों के सुरक्षा के निर्देश
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को सभी राज्यों से अपील की है कि वे हर कश्मीरी की सुरक्षा को सुनिश्चित करें.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने समाचार एजंसी एएनआई से कहा, 'मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि वे देश के सभी कश्मीरियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. वे लोग भी भारत के ही नागरिक हैं.'
I appeal to all states,they should ensure safety of all Kashmiris anywhere in country.They are also equal citizens of India:HM Rajnath Singh
इसके साथ ही उन्होंने राज्यों से उनलोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है जो कश्मीरी बच्चों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैंने राज्यों को कहा है कि कोई भी कश्मीरी बच्चों के साथ कहीं बदसलूकी करता है उसपे कड़ी कार्यवाही की जाय.'
Rajyon ko kaha hai ki koi bhi Kashmiri bacchon ke saath kahin badsalooqi karta hai uspe kadi karyavahi ki jaaye: HM Rajnath Singh
राजस्थान में कश्मीरी छात्रों से मारपीट
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार इलाके में छह कश्मीरी छात्रों के साथ बुधवार (19 अप्रैल) शाम अज्ञात लोगों ने मारपीट करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कश्मीरियों की सुरक्षा के मद्देनज़र सभी राज्यों के लिए एक परामर्श (एडवायजरी) जारी किया.
गंगरार थानाधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक निजी मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ये छात्र घरेलू सामान खरीदने गये थे.
इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनके नाम और पते पूछने के बाद मारपीट की. घटना के बाद वह लोग दुपहिया वाहनों पर बैठकर भाग गये.
कश्मीरी छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
छात्रों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.