top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मैकमास्टर भारत में, प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मैकमास्टर भारत में, प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात



अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर आज भारत दौरे पर हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है. मैकमास्टर ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की.

मोदी से मुलाकात
प्रधानमंत्री आवास पर हुई मुलाकात में दोनों देशों के बीच रिश्तों की समीक्षा की गई. मोदी और मैकमास्टर ने दक्षिण एशिया के ताजा हालात पर भी चर्चा की. बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. 

उठा आतंकवाद का मसला 
मैकमास्टर और डोभाल के बीच मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली. सूत्रों के मुताबिक बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. मीटिंग के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सहयोग और आतंकवाद के मसले पर चर्चा हुई. दोनों देश सैन्य सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद के खिलाफ जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ाने पर राजी हुए. इसके अलावा डोभाल और मैकमास्टर ने दक्षिण एशिया के सुरक्षा हालात पर भी बातचीत की. भारत ने दोहराया कि पाकिस्तान में पनप रहा आतंकवाद पूरे इलाके के लिए खतरा है.

इसके अलावा उनका विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव एस. जयशंकर और रक्षामंत्री अरुण जेटली से भी मिलने का कार्यक्रम है. मैकमास्टर का ये दौरा ऐसे वक्त आया है जब अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान के नंगरहार में आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ अपने सबसे बड़े बम का इस्तेमाल किया है. वहीं, दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के बीच कुलभूषण जाधव को लेकर तनाव बढ़ा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत में मैकमास्टर से जाधव मसले पर कोई बयान देंगे. साथ ही अफगानिस्तान में रूस के बढ़ते दखल का मुद्दा भी मैकमास्टर उठा सकते हैं.

पाकिस्तान को सुनाई थी दो-टूक 
मैकमास्टर भारत आने से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान जा चुके हैं. दोनों देशों में उन्होंने वहां के उच्चाधिकरियों और नेताओं से मुलाकात की थी.एक अफगान चैनल को दिए इंटरव्यू में मैकमास्टर ने कहा था कि पाकिस्तान को अपने हितों की रक्षा के लिए आतंकियों का नहीं बल्कि डिप्लोमेसी का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं इस्लामाबाद में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समेत सभी मसलों को बातचीत से सुलझाने पर जोर दिया था.

Leave a reply