फलबहार की नीलामी
उज्जैन । उद्यानिकी विभाग की शासकीय नर्सरी पर आठ वर्ष आयु के कलमी आम पौधों, जिनकी संख्या 25 है, पर फलबहार आई हुई है। इस फलबहार की नीलामी 18 अप्रैल को शाम 3 बजे रखी गई है। इच्छुक व्यापारी इस नीलामी में भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएल कनेल से मोबाईल नम्बर 9893106252 पर प्राप्त की जा सकती है।