top header advertisement
Home - उज्जैन << आगामी 2 मई तक जिले में कृषि महोत्सवों का आयोजन

आगामी 2 मई तक जिले में कृषि महोत्सवों का आयोजन


 

      उज्जैन । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत जिले में 15 अप्रैल से कृषि महोत्सव शुरू कर दिये गये हैं, जो 2 मई तक चलेंगे। पशुपालन, उद्यानिकी, मछली पालन आदि पर किसानों व कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा सम्पर्क कायम करके नवीन एवं वैज्ञानिक तकनीकी सुधारों से फसल उत्पादकता बढ़ाने, नवीन फसलों की संभावनाओं के आधार पर भविष्य में फसल चक्र परिवर्तित कर खेती को लाभ का धंधा बनाना इसका उद्देश्य है। प्रत्येक विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रान्ति रथ संचालित होंगे।

      जिले में कृषि महोत्सव के दौरान हरेक विकास खण्ड में विकास खण्ड स्तरीय संगोष्ठियां भी आयोजित की जायेंगी। उज्जैन में 23 अप्रैल को कालिदास अकादमी में, तराना में 19 अप्रैल को कृषि उपज मंडी में, खाचरौद में 17 अप्रैल को ग्राम बेरछा में, बड़नगर में 20 अप्रैल को इंगोरिया में आयोजित की जायेंगी।

Leave a reply