top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल विवाह रूकवाया

बाल विवाह रूकवाया


 

      उज्जैन । जिले के ग्राम गोंसा में सूचना मिलने पर बाल विवाह रूकवाया गया है। गत 16 अप्रैल को महिला सशक्तिकरण विभाग उज्जैन को शिकायत मिली कि विक्रम परमार की पुत्रियों का बाल विवाह किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तत्काल टीम को घटना स्थल पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

      बाल विवाह निरोधक दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंचते हुए बालिका के परिजनों से जानकारी ली गई। जानकारी मिली कि विक्रम परमार की दो पुत्रियों का विवाह होने जा रहा है। परिजनों को आयु सम्बन्धी दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया। बालिकाओं की मार्कशीट के अनुसार वे नाबालिग पाई गई। परिजनों को विवाह रद्द करने की समझाईश देते हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। इसके बाद परिजन सहमत हुए कि बालिकाओं की 18 वर्ष आयु पूरी होने के बाद ही विवाह करेंगे। कार्यवाही का पंचनामा तैयार किया गया। टीम में श्रीमती अमृता सोनी, संतोष पंवार, दीपक सिसौदिया आदि सम्मिलित थे।

Leave a reply