top header advertisement
Home - उज्जैन << काॅमेडी किंग सुनील पाॅल ने गुदगुदाया, सिंधु सेवा समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर मनी वर्षगांठ.5 प्याउ लगाई

काॅमेडी किंग सुनील पाॅल ने गुदगुदाया, सिंधु सेवा समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर मनी वर्षगांठ.5 प्याउ लगाई



उज्जैन। सेवा का संकल्प लेकर बनी सिंधु सेवा समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को समिति की वर्षगांठ बनाई गई। वर्षगांठ पर समिति की ओर से पांच प्याउ लगाई गई। इस अवसर पर काॅमेडी किंग सुनील पाॅल भी समिति के आयोजन में शामिल हुए और हंसी के फव्वारे छुटे। एक वर्ष पूर्व 16 अप्रैल 2016 को ही सिंहस्थ के दौरान सिंहस्थ क्षेत्र भ्रमण के लिए सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी द्वारा निःशुल्क ईरिक्शा प्रारंभ की गई थी।
समिति के दीपक बेलानी के अनुसार समिति ने सिंहस्थ के दौरान निःशुल्क ईरिक्शा चलवाने के साथ ही झुलेलाल घाटए पुलिस को छाछए भोजन व्यवस्थाए गरिबों एवं समाज की मदद के कामों के साथ अनूप जलोटाए शैलेन्द्रसिंह की भजन संध्याए झुलेलाल द्वार का निर्माण और अब भगवान झूलेलाल की प्रतिमा हेमू कालानी उद्यान में स्थापित करने का काम करने जा रही है। चिंतामण मार्ग स्थित होटल अथर्व में समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से काॅमेडी किंग सुनील पाॅल शामिल हुए। सुनील पाॅल का स्वागत अध्यक्ष महेश सीतलानीए पार्षद रिंकू बेलानीए रोमा सीतलानीए महेश गंगवानीए मुकेश जेठवानीए संतोष चांदवानीए अशोक चावलाए प्रदीप राजानीए राजकुमारी गापलानीए रामचंद्र सीतलानीए नरेश सीतलानीए लोकेश अडवानीए संतोष लालए दीपक वाधवानीए जितेन्द्र कृपलानीए किशोर मुलानीए जयेश आहूजाए सोनू खत्रीए दौलत खेमानीए नरेश चावलाए लालचंद आहूजाए गगन जयसिंघानी आदि ने किया।

Leave a reply