top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधु जाग्रत समाज की बैठक संपन्न

सिंधु जाग्रत समाज की बैठक संपन्न


उज्जैन। सिंधु जाग्रत समाज द्वारा चेटीचंड पर्व के समापन उपरांत बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आगामी कार्यक्रमांें पर परिचर्चा हुई साथ ही चेटीचंड पर्व सफल करने पर सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओं एवं आशीर्वाददाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में शिवा कोटवाणी, रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी, महेश सीतलानी, महेश परियानी, प्रताप रोहरा, तीरथदास रामलानी, तुलसीदास राजवानी, गोपाल बलवानी, रमेश राजपाल, पुष्पा कोटवानी, मोना चावला, दीपक बैलानी, सुनील खत्री आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply