चेन्नई, मुंबई-हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक की धमकी, पुलिस को मिला ईमेल
मुंबई/चेन्नई. प्लेन हाईजैक और ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं। तीनों एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने रविवार को सिक्युरिटी कड़ी कर दी। दूसरी ओर, देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध विदेशी शख्स को हिरासत में लिया गया। उसके पास सैटेलाइट फोन मिला है। पुलिस को एक ईमेल के मिलने अलावा इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी आतंकी संगठनों के द्वारा प्लेन हाईजैक की आशंका जताई है।
महिला ने पुलिस को भेजा था मेल...
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक महिला ने शनिवार को ईमेल भेजा। इसमें महिला ने बताया कि एक रेस्टोरेंट में उसने 6 लोगों को एयरपोर्ट्स पर प्लेन हाईजैक की बातें करते सुना। वो मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे। खुफिया इनपुट के मुताबिक, 23 संदिग्ध प्लेन हाईजैक को अंजाम दे सकते हैं।
- इसके बाद चेन्नई के अरिगनर अन्ना एयरपोर्ट की सिक्युरिटी बेहद कड़ी कर दी गई। सीआईएसएफ ने स्निफर डॉग और क्विक रिएक्शन टीमों के साथ एंटी हाईजैक ड्रिल भी की। 7 लेयर में जवानों को तैनात किया है।
एयरपोर्ट्स पर कड़ी चेकिंग
- एयरपोर्ट विजिटर्स और एयरलाइन्स में पैसेंजर्स के लगेज बारीकी से चेक करने के ऑर्डर हैं। एयरलाइन्स ने पैसेंजर्स के लिए लास्ट मिनट में चेकइन न करने और सिक्युरिटी चेक में सहयोग करने की एडवाइजरी जारी की।
- सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ''तीनों एयरपोर्ट पर सिक्युरिटी बढ़ाई है। ईमेल की जांच हो रही है।''