भुवनेश्वर में मोदी जी ने किये लिंगराज भगवान के दर्शन, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन की बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
लिंगराज मंदिर जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के राजभवन पहुंचे. यहां पर उन्होंने राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में आज़ादी की लड़ाई के दौरान ओडिशा विद्रोह से जुड़े परिवारों को सम्मानित किया गया
ओडिशा के खोर्दा ज़िले में अंग्रेजों के ख़िलाफ़ पहला सशस्त्र विद्रोह हुआ था.
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का बीड़ा जनजाति के लोगों ने उठाया था. उनका योगदान अप्रतिम है. भारत सरकार ने योजना बनाई है कि देश 50 प्रमुख स्थानों पर जनजातीय लोगों ने आजादी के आंदोलन में जो योगदान दिया है उसको वर्चुअल म्यूजियम के जरिए पुनर्जीवित किया जाए.
पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में आजादी के इतने बड़े संग्राम को कुछ ही वर्षों में सीमित कर दिया गया. कुछ ही परिवारों में सीमित कर दिया गया. जबकि भारत की आजादी का आंदोलन जन जन का आंदोलन था.