कश्मीर में गोलीबारी की घटना में हुई एक युवक की मौत, स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी
भारत-प्रशासित कश्मीर में 22 साल के एक युवक की सुरक्षाबलों की गोली लगने से मौत हो गई है. अलगाववादियों ने सज्जाद अहमद की मौत और शनिवार को पुलवामा में सुरक्षा बलों की कारवाई में 50 छात्रों के घायल होने के ख़िलाफ़ बंद बुलाया है. गोलीबारी की घटना श्रीनगर के बटमालू इलाक़े में हुई. सज्जाद अहमद की मौत के बाद इलाक़े में तनाव है.
सज्जाद की मौत और स्कूल में झड़प की घटना ऐसे समय हुई है जब भारतीय कश्मीर में बीते कई दिनों से ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें भारतीय सुरक्षाबलों और सेना को कथित तौर पर अत्याचार करते दिखाया जा रहा है.
भारतीय कश्मीर में नौ अप्रैल को उपचुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई थी.
युवक की गोलीबारी में मौत
सज्जाद को गोली शनिवार शाम क़रीब आठ बजे लगी जब सुरक्षा बलों का एक छोटा दस्ता बटमालू के अंदरूनी बाजार से गुज़र रहा था. इस दौरान कुछ युवाओं ने उन पर पत्थर फेंके जिसके जवाब में गोली चलाई गई जो सज्जाद को लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत क़रार दिया.
सज्जाद अहमद बारामूला का निवासी बताया जा रहा है जो श्रीनगर में अपने परिवार के साथ किराए के एक मकान में रहते थे. वैसे स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में जानकारी जुटा रही है.
स्कूल में झड़प
शनिवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा कस्बे में सुरक्षा बलों और पुलिस की कारवाई में क़रीब 50 स्कूली बच्चे घायल हो गए जब पुलिस स्कूल में घुस गई. स्कूल के प्रिंसिपल अब्दुल हमीद शेख़ ने बताया कि उन्होंने पुलिस से स्कूल के भीतर नहीं आने का अनुरोध किया था लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद झड़प शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे जिससे कई छात्र घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि उन्होंने स्कूल से 200 मीटर दूर नाका लगाया था और कुछ शरारती लड़कों ने वहां तैनात सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके.