top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्रा में पर्याप्त मात्रा में दवाई आदि सामग्री रखवाई जाये

पंचक्रोशी यात्रा में पर्याप्त मात्रा में दवाई आदि सामग्री रखवाई जाये


 

उज्जैन | अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिये हैं कि वे पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव एवं उपपड़ाव स्थलों पर मन्दिर, घाटों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयां, पैरामेडिकल स्टाफ, विभिन्न स्थानों पर सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की जाये। पंचक्रोशी यात्रा में श्रद्धालु पदयात्रा करते हैं, इसलिये पेट्रोलियम जैली, ओआरएस के घोल आदि की व्यवस्था भी की जाये।

    एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिये हैं कि वे पड़ाव एवं उपपड़ाव स्थलों पर घाटों पर पर्याप्त मात्रा में होमगार्ड बल लगायें एवं नाव, लाइफ जैकेट्स, तैराकों एवं अन्य सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये हैं कि पंचक्रोशी यात्रा में लगने वाले सम्पूर्ण क्षेत्र, मन्दिर, घाटों, पुल-पुलिया आदि स्थानों पर सुरक्षित बैरिकेटिंग, पेच‍रिपयेरिंग, विभागीय गैंग की नियुक्ति, पड़ाव स्थलों की लेवलिंग आदि की व्यवस्था की जाये।

Leave a reply