पंचक्रोशी यात्रा के दौरान होटल, लॉजों आदि पर निगरानी रखने के निर्देश
उज्जैन | अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने उज्जैन, घट्टिया के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, माधव नगर, नीलगंगा, कोतवाली, जीवाजीगंज के सिटी मजिस्ट्रेट तथा उज्जैन व घट्टिया के तहसीलदार को निर्देशित किया है कि वे पंचक्रोशी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, नाव एवं तैराकों की व्यवस्था, होटल, लॉज, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बसस्टेण्ड आदि स्थानों पर आपराधिक, असामाजिक, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने एवं यातायात पार्किंग नियंत्रण आदि पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विभिन्न स्थानों की व्यवस्था हेतु अपने-अपने स्तर पर कोटवार एवं अन्य सहायक कर्मचारी की नियुक्ति कर की गई कार्यवाही से एडीएम कार्यालय को सूचित किया जाये।